अलंकार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अलंकार (Figure of speech) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. 'सन्देसनि मधुबन-कूप भरे' में कौन-सा अलंकार हैं?
(A) उपमा
(B) अतिश्योक्ति
(C) अनुप्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

2. 'काली घटा का घमण्ड घटा' उपरोक्त पंक्ति
(A) रूपक
(B) यमक
(C) उपमा
(D) उत्प्रेक्षा
उत्तर- (B)

3. ''अम्बर-पनघट में डुबो रही, तारा-घट ऊषा-नागरी'' में कौन-सा अलंकार हैं?
(A) श्लेष
(B) रूपक
(C) उपमा
(D) अनुप्रास
उत्तर- (B)

4. 'उदित उदय-गिरि मंच पर रघुबर बाल पतंग में कौन-सा अलंकार हैं?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) भ्रान्तिमान
उत्तर- (A)

5. 'खिली हुई हवा आई फिरकी सी आई, चली गई' पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) सम्भावना
(B) उत्प्रेक्षा
(C) उपमा
(D) अनुप्रास
उत्तर- (C)

6. ''पापी मनुज भी आज मुख से, राम नाम निकालते'' इस काव्य पंक्ति में अलंकार हैं?
(A) विभावना
(B) उदाहरण
(C) विरोधाभास
(D) दृष्टान्त
उत्तर- (C)

7. ''दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या सुन्दरी परी-सी
धीरे-धीरे-धीरे।''

उपरोक्त पंक्तियों में अलंकार हैं?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) यमक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D)

8. ''तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए।''
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार हैं?
(A) यमक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) उपमा
(D) अनुप्रास
उत्तर- (D)

9. 'अब रही गुलाब में अपत कटीली डार।'
उपरोक्त पंक्ति में अलंकार हैं?
(A) रूपक
(B) यमक
(C) अन्योक्ति
(D) पुनरुक्ति
उत्तर- (C)

10. ''पट-पीत मानहूँ तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सतावर।''
उपरोक्त पंक्ति में अलंकार हैं?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उदाहरण
उत्तर- (C)